
मसूरी : नव नियुक्त कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने मसूरी कोतवाली का कार्य ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली व जरूरी निर्देश दिए।
मसूरी कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, तथा जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अनावश्यक टिप्पणी या पोस्ट करने से परहेज करने, वर्दी को सदैव साफ-सुथरी एवं व्यवस्थित रूप से धारण करने के निर्देश दिए ताकि पुलिस विभाग की गरिमा एवं छवि बनी रहे। उन्होंने. थाना अथवा चौकी पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को धैर्यपूर्वक सुनते हुए उसका समयबद्ध एवं न्यायोचित निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया। वहीं सभी चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सत्यापन कार्यवाही हेतु टीम गठित कर आवश्यक सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करें। इसके अतिरिक्त कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने, तथा लंबित प्रकरणों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक के अंत में सभी कार्मिकों को टीम भावना से कार्य करने तथा थाना क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।