
मसूरी : मसूरी-टिहरी बायपास मार्ग NH-707-A पर श्री गुरु राम राय स्कूल के पास एक स्कूटी और गाड़ी की टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि कानपुर उत्तरप्रदेश के 6 युवक देहरादून से रेंटल स्कूटी लेकर मसूरी व धनोल्टी घूमने आए हुए थे, जब युवक मसूरी टिहरी बायपास से होते हुए धनोल्टी जा रहे थे तो उनकी स्कूटी एक गाड़ी से श्री गुरु राम राय पुब्लिक स्कूल (जो अब बन्द है) के पास टकरा गई। जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी व गाड़ी में भी नुकसान हो गयी।
जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो गाड़ी वहां से जा चुकी थी लेकिन पर्यटक युवक रोड साइड ही खड़े थे। युवकों ने वीडियो पर किसी भी प्रकार के बयान देने से साफ मना कर दिया, उन्होंने कहा की वह घर पर बिना बताए मसूरी घूमने आए हैं, जिस वजह से वह वीडियो व फ़ोटो में नही आना चाहते, साथ ही उन्होंने घटना को लेकर कहा जिस गाड़ी से उनकी स्कूटी की टक्कर हुई वह गाड़ी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बताई जा रही है, पर्यटकों ने बताया कि उक्त दुर्घटना में दोनों की गलती है स्कूटी चालक की और गाड़ी चालक की भी। व कैबिनेट मंत्री की गाड़ी में मंत्री जी नही चालक ही सवार था, घटना के बाद मंत्री के गाड़ी चालक ने किसी से फ़ोन पर वार्ता की और उन्हें बिना किसी विवाद के छोड़ दिया।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।