October 16, 2025

पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सभासद को लेकर कहा –

मसूरी : नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मालरोड पर एक बार फिर अवैघ पटरी पर कहा कि यह पटरी का सवाल नहीं है यह सवाल शहर के नेताओं को है जिन्हें राजनैतिक रोटियां सेकने है जिनके पास कोई ऐजेंडा नहीं है वह पटरी वालों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। पटरी वालों से 15 दिन का समय पर शांति से बात हुई थी, लेकिन इनको लगा कि पटरी वाले शांति से बैठे है उनको उकसाओ, यह नहीं होगा, पटरी पर वहीं बैठेंगे जो जायज होगा वहीं बैठेगा, इसके भाजपा कांग्रेस नहीं होगा। पिछली बोर्ड अध्यक्ष अनुज गुप्ता, व गीता कुमाई से कहना है कि उन्होंने क्यों पटरी वालों को चिन्हित नहीं किया। वहीं कहा कि जो यह कह रहे है कि अपने लोगों को बिठाना है यह सोच उनकी हो सकती है हमारी नहीं जो चुनकर पालिका गया उसके बाद सभी उनके है चाहे वह किसी जाति धर्म का हो। शहर का हर व्यक्ति किसी का खास नहीं है, वहीं ठेकों पर कहा कि यह पालिका का मसला है यह पालिका देखेगी, ओपन टेंडर होगें जिसके नाम टेंडर होगा वहीं कार्य करेगा। मुझे पूर्व पालिकाध्यक्ष की तरह नहीं कर सकती। ईको बैरियर पांच साल, मसूरी झील 15 साल के लिए दिया, जब झील पालिका को बनानी है तो पैसा पालिका कैसे लगाये, देर से कार्य होंगे लेकिन पालिका के हित में होंगे। उन्होंने कहा कि गीता कुमाई ने पिछली बोर्ड में भी यही किया सुबह धरना दिया, व शाम को उठ गयी। उन्होंने कहा कि शहर को जाति में मत बांटो, अगर विरोध कर रहे है तो बतायें एसडीएम के नेतृत्व में पटरी वालों का चिन्हीकरण किया गया। अगर पटरी वालों का अहित होगा तो उसके जिम्मेदार यही नेता होंगे।