
मसूरी : मसूरी फिटनेस क्लब के तत्वाधान में दूसरा फ्रेंडस एंड फेदर फ्रेंडली एमेच्योर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन एमपीजी कालेज प्रांगण में किया गया। जिसमें जतिन व मानव की जोड़ी ने प्रतियोगिता का खिताब कब्जाया।
एमपीजी कालेज के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व प्रेरणा देने के उददेश्य से आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में मसूरी की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया व खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं एचआरआइडीए ग्रीन लीविंग ने पूरे आयोजन को पर्यावरण के अनुकुल व इको फ्रेडली बनाने में सहयोग किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में जतिन और मानव की जोड़ी ने समीर व म्सेरिंग की जोड़ी को 21-11, 21-11 से हरा कर चैपियनशिप जीती। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, व विशिष्ट अतिथि के रूप में बैडमिंटन के वरिष्ठ खिलाड़ी राम सिंह रावत मौजूद रहे। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका सुशील नेगी, व नीरज ठाकुर ने निभाई। अंत में पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें विजेता टीम को इक्कीस सौ व पौधा तथा उपविजेता टीम को ग्यारह सौ व पौधे वितरित किए गये। वहीं होनहार खिलाडी का पुरस्कार आर्यन, चमकता सितारा रियार्थ वैश, व उभरता खिलाड़ी का पुरस्कार सोबती को दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में गंगा, राहुल, भूपेंद्र, प्रताप, संदीप, समीर, पारस, ईसा, वैश, पारस ढौडियाल, सौरभ सोनकर, तेंजिंग, त्सेरिंग, शोएब, नंदिनी, साकेब, ऋतिक, व कनिका ने विशेष सहयोग किया।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।