
देहरादून : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित एक वीडियो, जिसमें कुछ युवक एक मोटरसाइकिल पर साइड एवं पीछे बैठकर खतरनाक ढंग से वाहन को चलकर शोर-शराबा एवं हुड़दंग करते दिखाई दे रहे है, का संज्ञान लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिखाइए अप के विरुद्ध आवश्यक बताने कार्रवाई के निर्देश दिए गए वायरल वीडियो की जांच में वीडियो Pacific Golf परिसर के अंदर कहो ना प्रकाश में आया जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान करते हुए चारो युवकों को थाने लाकर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई तथा वीडियो में दिख रहे वाहन मोटरसाइकिल को तत्काल सीज़ किया गया।
युवकों का विवरण :-
1- फरहाद, निवासी – सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
2- अयान वेग , निवासी – सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
3- अरसलान वेग, निवासी – सुभाष मोहल्ला, गांधी नगर, दिल्ली।
4- रणविजय, निवासी – दून विहार, जाखन, राजपुर, देहरादून।
सीज वाहन:-
UK 07 TD 3771 रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल
देहरादून पुलिस आमजन से अपील इस प्रकार की खतरनाक गतिविधियों, जो आपके साथ- साथ अन्य लोगो के जीवन को संकट में डाल दे, उन्हें करने से बचे। नियमो का उल्लंघन एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो पर पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।