
मंत्री गणेश जोशी मालरोड पर पहुंचे तो महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के आगे खडे होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री के समर्थन में नारेबाजी शुरू की इसी बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बीच मंत्री को वहा से निकाला। धरना देने वालों में सोनिका सिंह, रूबीना अंजुम, मंजु, सुरभि, गीता खरोला, रिया गार्गी, आदि महिला कांग्रेस कार्यकर्ता थी।
मसूरी : महिला कांग्रेस ने मसूरी की पहाड़ियों पर किए जा रहे अवैध खनन को लेकर गढवाल टैरेस पर धरना दिया व नारेबाजी के बीच मंत्री गणेश जोशी का घेराव किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री गणेश जोशी के समर्थन में नारेबाजी की वहीं पुलिस ने घेराव करने वालों को जबरन हटाया व मंत्री की गाड़ी को आगे किया।
गढवाल टैरेस पर धरना दे रही महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में मसूरी की पहाड़ियों का कटान करने व खनन करने के विरोध में धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर लगातार आपदाएं आ रही है जिसका कारण पहाड़ों पर बड़ी मशीनों से खनन करना बड़ा कारण है, उन्होंने कहा कि मालरेड पर भी रात में जेसीबी से पहाड़ काटा जा रहा है वहीं खनन विभाग कहता है कि कहीं खनन नहीं हो रहा है जबकि गत रात्रि भी जेसीबी से पहा़ड काटा गया। ऐसे में पालिका पर भी सवाल उठते हैं कि पालिका की बिना अनुमति के मालरोड पर जेसीबी कैसे पहुंची व खनन किया। इस बार मसूरी के आस पास के क्षेत्रों में लगातार खनन किए जाने से बड़ी आपदा आयी है उसके बाद भी सरकार, प्रशासन व संबंधित विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गयी। रात भर जेसीबी चलने की वीडियों भी है। मसूरी की अधिकतर रोडे़ जो बंद हुई है उसमें निर्माण का मलवा है, अब यह भी कहा जा रहा है कि खनन विभाग जिलाधिकारी के अधीन नहीं है। झड़ीपानी धस रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।