
मसूरी : मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की कि प्राकृतिक आपदा ने हुए नुकसान पर रोड टैक्स माफ किया जाय। ज्ञापन में कहा गया कि विगत पांच माह से हो रही वर्षा एवं प्राकृतिक आपदा से मसूरी पर्यटक स्थल में सैलानियों में भारी कमी आयी है जिसके कारण टैक्सी का व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुआ है व टैक्सी संचालकों पर रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है हालात इतने बदतर हो गयी है व टैक्सी संचालक बैक की ईएमआई भी नहीं भर पा रहे है। उन्होंने मांग की कि इस आपदा की घड़ी व पर्यटन को हुए नुकसान को देखते हुए टैक्सी संचालकों का रोड टैक्स माफ किया जाय। ज्ञापन देने वालों में मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुडडू पंवार सहित टैक्सी संचालक थे।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।