
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : रामलीला धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिती थत्यूड द्वारा आयोजित रामलीला के छटवे दिन मे लक्ष्मण ने पंचवटी मे शूर्पणखा की नाक काटी वंही देहरादून से आए डांडी कांठी क्लब ने थत्यूड रामलीला समिती व कलाकारो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रामलीला मंचन के छटवे दिन पंचवटी मे शूर्पनखा की भेंट वंहा पर रह रहे राम लक्ष्मण व सीता से होती है जहा रावण की बहन शुर्पणखा राम व लक्ष्मण से उनके रूप पर मोहित होकर विवाह का प्रस्ताव रखती है किन्तु राम लक्ष्मण के मना करने पर भी जब शूर्पणखा नही मानती है तो लक्ष्मण उसकी नाक काट देते है।जिसकी सुचना पर खर व दुषण को मिलने के बाद दोनो भाई प्रभु राम से युद्ध करते हैं व प्रभु राम के हाथों मारे जाते है।
इस अवसर पर डांडी कांठी क्लब देहरादून द्वारा समस्त रामलीला समिती के पदाधिकारी व मुख्य पात्रो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालो मे गजेन्द्र असवाल, मुनिम प्रधान, हरी लाल, शांती प्रसाद चमोली, मुलायम, राम प्रकाश भट्ट, कमल किशोर नौटियाल, हरिश नौटियाल, केशव गौड, मनोज भट्ट, प्रवीन पंवार, सुनील सजवाण, संदीप शाह, विमल नौटियाल, दीपक सजवाण, दीपक सकलानी आदी थे।
इस अवसर पर डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा की रामलीला धार्मिक अस्तित्व के साथ साथ हमारी लोक संस्कृति से जुडा विषय भी है क्योंकि राम लीला मंचो से ही उत्तराखंड के सभी कलाकारो ने शुरुआत की है।
इस अवसर पर डांडी कांठी क्लब के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, देवभूमि स्वयं स्वायत देहरादून के प्रबंध निदेशक मुकेश भट्ट, डोभाल चौक के पूर्व पार्षद नरेश रावत, सुदर्शन कैन्तुरा, प्रीतम रावत, मनिष व्यास , ग्राम प्रधान खेडा कुलवीर रावत, प्रधान रौतु की बेली कुलवीर पंवार, मनरेगा संगठन के अध्यक्ष राजपाल पडियार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी डी० पी० चमोली, रामलीला समिती के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल, राम प्रकाश भट्ट, कमल किशोर नौटियाल, हरिश नौटियाल, दीपक सजवाण, दीपक सकलानी , हरी लाल आदी मौजूद थे।
मंच का संचालन प्रसिद्ध मंच उद्घोषक सुनील सजवाण ने किया।
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।