October 17, 2025

थत्यूड की रामलीला मे देखते ही देखते प्रभु राम के हाथों टुटा शिव धनुष।

रिपोर्ट – सुनील सजवाण

टिहरी गढ़वाल/थत्यूड़ : रामलीला धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति थत्यूड द्वारा आयोजित तृतीय दिवस के रामलीला मंचन मे मारीच सुबाहु लीला, अहिल्या तारण लीला, धनुष खण्डन लीला व लक्ष्मण परशुराम संवाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा।
वंही तृतीय दिवस की लीला का शुभारंभ व्यापार मण्डल थत्यूड के अध्यक्ष अकवीर पंवार ने किया।

गुरु विश्वामित्र से सीता स्वयंवर मे चलने का आग्रह करते राम व लक्ष्मण।

ताडका के वध के बाद मारीच व सुबाहु गुरु विश्वामित्र के आश्रम मे आते जंहा युद्ध के दौरान सुबाहु का वध व मारीच का तारण भगवान रामचन्द्र के हाथो होता है।
वंही दुसरी और मिथिलापूरी मे मॉ जानकी सीता महल मे रखे बहुत पुराने शिव धनुष को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखती है महाराज जनक जब ए देखते है तो सीता स्वयंवर की घोषणा करते है कि जो इस शिव धनुष पर प्रत्यंचा चडाएगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा।

स्वयंवर की सुचना पर गुरु विश्वामित्र के आश्रम मे राम व लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र जी को मिथिलापुरी चलने को कहते है।
जंहा मिथिलापुरी आते हुए मार्ग मे शीला रूप में गौतम ऋषि की अर्धांगिनी अहिल्या का तारण होता है।
वंही पुष्प वाटिका मे भगवान राम की सीता से भेंट होती है।
अगले दृश्य मे कई देशो के राजा महाराजा स्वयंवर मे प्रतिभाग करते जिनमे लंका नरेश रावण भी वंहा आता है किन्तु आकाशवाणी के बाद स्वयंवर से पहले ही वापस लंका की और आ जाता है।

स्वयंवर मे कोई भी राजा शिव धनुष पर प्रत्यंचा तो दुर उसे छु तक भी नही पाते है जिसे देख महाराज जनक उदास हो जाते है जहा लक्ष्मण व जनक के संवाद ने दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
बाद मे प्रभु रामचन्द्र गुरु की आज्ञा के बाद शिव धनुष पर प्रत्यंचा चडाते है और धनुष टुट जाता है।
शिव धनुष टूटने की ध्वनि को सुनकर परम शिव भक्त परशुराम मिथिलापुरी आते हैं जंहा लक्ष्मण व परशुराम का संवाद वास्तव मे दर्शक दिर्गा व एस सजवाण प्रोडक्शन पर लाईव देख रहे दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करता है।

रामलीला मंचन मे राम का अभिनय मनोज भट्ट, लक्ष्मण प्रवीन पंवार, सीता केशव गौड, गुरु विश्वामित्र कौस्तुक असवाल, रावण संदीप शाह, मारीच मुनीम प्रधान, सुबाहु दीपक सजवाण, जनक दीपक सकलानी, परशुराम कमल किशोर नौटियाल , मन्त्री संदीप राणा, गौरी, आराधना आदी ने किया।
संगीत पक्ष मे अकबीर पंवार व मुलायम ने संगत दी।

परशुराम जी से संवाद करते लक्ष्मण।

थत्यूड की रामलीला का सीधा प्रसारण एस सजवाण प्रोडक्शन डिजिटल चेनल के फेसबुक पेज पर किया जा रहा है जंहा देश विदेश मे उत्तराखण्ड के दर्शक इस रामलीला मंचन की सराहना कर रहे हैं।

इस अवसर पर रामलीला समिती के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल, राम प्रकाश भट्ट, हरी लाल, हरीश नौटियाल, शिवांश सजवाण आदी लोग मौजूद थे।
मंच का संचालन प्रसिद्ध मंच उद्घोषक सुनील सजवाण ने किया।