
चमोली : SDRF ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को थाना बद्रीनाथ से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा से लगभग 04 किलोमीटर आगे लक्ष्मीवन क्षेत्रान्तर्गत 04 ट्रैकर फंसे हुए हैं, जिनमें से एक ट्रैकर की तबीयत अत्यधिक खराब है। यह स्थान लगभग 4000-4500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम पोस्ट बद्रीनाथ से उप निरीक्षक दीपक सामंत के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों व सेटेलाइट फोन के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त ट्रैकिंग दल कुल 12 सदस्यों का था, जिसमें से 06 सदस्य पूर्व में ही नीचे ग्राम माणा की ओर चले गए थे, जबकि 05 सदस्य सतोपंथ क्षेत्र में रुके हुए थे।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित सर्च एवं राहत कार्य करते हुए दुर्गम मार्ग एवं अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत कर आज दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को घटनास्थल सतोपंथ क्षेत्र से एक ट्रैकर का शव बरामद किया गया। टीम द्वारा शव को स्ट्रेचर के माध्यम से लक्ष्मीवन तक लाया गया तत्पश्चात लक्ष्मीवन से ग्राम माणा तक सुरक्षित लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक का नाम : सुमन्ता दाॅ पुत्र सुसान्ता दाॅ निवासी-बराड्रोन दक्षिण 24 परगना,पश्चिम बंगाल
You may also like
-
सर्किल बार में आग की घटना पर DM सख्त, बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित।
-
CM धामी बोले — “कुमाऊं द्वार महोत्सव हमारी अस्मिता, हमारी पहचान और हमारी जड़ों से जुड़ाव का उत्सव है।”
-
सैन्य धाम के अंतिम चरण के कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं – सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
-
कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय विद्यालय देहरादून द्वारा आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
-
सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री धामी।